अमरोहा:दो दिन से लापता 8 साल के बच्चे का शव आज गन्ने के खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक टिंकू के परिजनों की तहरीर पर मृतक के चाचा-चाची समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. दो दिन पहले मोहल्ला चौहान पुरी निवासी संजय का बेटा टिंकू लापता हुआ था. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
अमरोहा में दो दिनों से लापता एक बच्चे का शव मिला, चाचा-चाची समेत 7 गिरफ्तार - अमरोहा देहात की खबरें
दो दिन से लापता 8 साल के एक बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मृतक के चाचा-चाची समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक ये पता नहीं पाया है कि आखिर इस मासूम की हत्या क्यों की गई.
Amroha
क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धनोरा मार्ग पर स्थित एक गन्ने के खेत में आज दोपहर एक बच्चे का शव पड़ा मिला था. हमने इसकी सूचना टिंकू के परिजनों को दी तो उन्होंने उसकी पहचान कर ली. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर 8 साल के मासूम की हत्या क्यों की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप