अमरोहा:जिले के गजरौला थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक होटल में काम करने वाले युवक ने 12 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, कुकर्म करने के बाद युवक ने मासूम को बेहोशी की हालत में घर छोड़कर फरार हो गया. 10 घंटे के बाद बच्चे को होश आया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.
मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना कुमराला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत फाजलपुर रेलवे फाटक के पास स्थित एक चिकन होटल का है. नगर के एक मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय बच्चा इस होटल पर बर्तन साफ करने का काम करता है. रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह काम करने के लिए वह होटल पर गया.