अमरोहा: जनपद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाजार से वापस लौट रहे पति पत्नी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की पड़ताल में जुट गई.
बाइक सवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मौत - crime news
अमरोहा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर के गांव रहरई के पास हुई घटना.
![बाइक सवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मौत बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10128824-1045-10128824-1609851040286.jpg)
बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली
मामला अमरोहा जनपद के थाना क्षेत्र आदमपुर का है, जहां रहरेई निवासी जयप्रकाश अपनी पत्नी के साथ आदमपुर बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पीछे से आए दो अज्ञात बदमाशों ने जयप्रकाश से नाम पूछने के दौरान गोली दाग दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर थाना आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.