उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: कपड़ा कारोबारी और उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर 12 लाख रुपये की लूट - कपड़ा व्यवसायी के घर पर चोरी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर दो लाख की नकदी समेत 12 लाख रुपये के जेवर चुराकर फरार हो गए. मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है.

robbery at a textile businessman house in amroha
अमरोहा में कपड़ा व्यवसायी से लूट.

By

Published : Sep 20, 2020, 1:40 PM IST

अमरोहा:जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक कपड़ा कारोबारी के घर पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. दो लाख रुपये की नकदी समेत करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए.

कपड़ा व्यापारी के घर पर लूट.

वारदात थाना क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी में बीती रात हुई. कपड़े का कारोबारी महबूब अपनी पत्नी नाजमा के साथ घर के बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी सहित लगभग 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए.

घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब घर के बाहर सो रहे महबूब के पिता अब्दुल ने महबूब का गेट कई बार खटखटाया. जब काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने एक युवक को दीवार फांदकर घर के अंदर भेजा और गेट खुलवाया. इसके बाद देखा तो महबूब और उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था.

ये भी पढ़ें:अमरोहा में पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन बुलेट'

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और बेहोश पति-पत्नी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया. यहां दोनों के होश में आने पर घटना की जानकारी हुई. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है. छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details