अमरोहा:जनपद में कार सवार बदमाशों ने झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण कर लिया. इस मामले में एसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि डॉक्टर की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
अमरोहा: कार सवार बदमाशों ने किया झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण - अमरोहा में झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण
यूपी के अमरोहा में कार सवार बदमाशों ने झोलाछाप डॉक्टर का अपहरण कर लिया. डॉक्टर के अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है.
मामला थाना अमरोहा देहात इलाके के कैलासा कस्बे का है. यहां सोनी क्लीनीक पर पीके विश्वास बैठते हैं. मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार में पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश आए और उसे लेकर फरार हो गए. इस मामले में डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि वह घर की छत से पूरा घटनाक्रम देख रही थी. उसने ये पूरा वाक्या अपनी बेटी को बताया और पति को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार सवार बदमाश भाग गए. डॉक्टर की लड़की ने सूझबूझ के चलते कार का नंबर मोबाइल में कैद कर लिया. डाक्टर के परिजनों ने आनन-फानन ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है.