उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: पुलिस के सामने ही दबंगों ने वन दारोगा समेत तीन लोगों को पीटा - अमरोहा में वन दारोगा की पीटाई

अमरोहा जिले में पुलिस के सामने ही वन दारोगा समेत तीन लोगों की पिटाई होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले ही जांच में जुट गई है.

amroha news
पुलिस के सामने वन दारोगा समेत तीन लोगों की पिटाई.

By

Published : Jul 26, 2020, 10:02 PM IST

अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला में पुलिस के सामने दबंगों ने वन दारोगा समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई की. घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी वन दरोगा और साथियों को पीटते रहे.


दरअसल, वन दारोगा ने बीच सड़क पर खड़े बजरी से भरे ट्रक को हटाने के लिए चालक से कहा. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. चालक ने अपने साथियों को बुलाया और वन दारोगा और उसके साथियों को पीट दिया. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.


दारोगा और चालक के बीच हुई झड़प
शहर के लक्ष्मीनगर मोहल्ले में रहने वाले वन दारोगा सुमित कुमार को सिहाली जांगीर क्षेत्र में 22 जुलाई को मिला. वह शनिवार की देर रात वन रक्षक राजवीर सिंह को छोड़ने के लिए सिहाली जांगीर जा रहा था. चालक जाहिद कार चला रहा था. गजरौला-हसनपुर मार्ग पर अल्लीपुर के निकट बीच सड़क पर खड़े बजरी से भरे ट्रक की वजह से जाम लगा हुआ था. जाम में दो रोडवेज बसें भी फंसी हुई थीं. वन दारोगा सुमित कार से उतरे और चालक से ट्रक साइड में करने की बात कही. इसी बात को लेकर दारोगा और चालक के बीच झड़प होने लगी. कार से राजवीर सिंह व जाहिद भी उतर आए.

अन्य साथियों को बुलाकर की मारपीट
आरोप है कि चालक ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और वन दारोगा, वन रक्षक व उनके चालक को पीटना शुरू कर दिया. घटना के बाद वहां जाम में फंसे अन्य वाहनों में बैठे लोग भी बाहर निकलकर खड़े हो गए.


हिरासत में लिए गए तीन लोग
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चालक और उसके साथ पुलिस के सामने ही वन दारोगा को पीटते रहे. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. वन दारोगा ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है. प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details