अमरोहा: गजरौला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घर से गायब हुए किशोर का शव खेत में पड़ा मिला. किशोर के शव पर नाखून के निशान थे, जबकि उसकी हाथ की अंगुली कटी हुई मिली. हत्या के बाद अज्ञात बदमाश शव को रेलवे लाइन से लगे खेत में फेंक गए थे. वहीं किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चों पर हमले की पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है.
क्या है पूरा मामला
मामला गजरौला थाना क्षेत्र स्थित ओसीता जगदेपुर गांव का है. जहां गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शौच के लिए गया 14 वर्षीय अमित काफी देर तक वापस नहीं लौटा. स्कूल जाने का समय हुआ तो परिजन अमित को तलाश करने में जुट गए, लेकिन तलाशी के दौरान भी जब अमित नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. दोपहर बाद ग्रामीणों ने दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग के किनारे एक खेत में अमित का शव देखा तो इसकी सूचना अमित के परिजनों को दी.