उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: हापुड़-बृजघाट सीमा पर हजारों की संख्या में ठहरे मजदूरों का फूटा गुस्सा

उत्तर प्रदेश के हापुड़-बृजघाट सीमा पर रोके गये हजारों मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मजदूरों को शांत कराया.

मजदूरों का फूटा गुस्सा
मजदूरों का फूटा गुस्सा

By

Published : May 18, 2020, 12:05 PM IST

अमरोहा:लॉकडाउन में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मजदूरों को पुलिस ने हापुड़-बृजघाट सीमा पर रोक रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जब रोक दिए गए तो वह खाने की मांग करने लगे. खाने का इंतजार करते प्रवासी मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा काटा. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मजदूरों को किसी तरह समझाया.

मजदूरों का फूटा गुस्सा.

दरअसल, हापुड़-बृजघाट सीमा पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को रोकना शुरू किया. प्रवासी मजदूर इतनी बड़ी संख्या में आ रहे हैं, इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था, जिसमें कई हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. लिहाजा स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती हुई दिखाई दी. वह खाने की मांग करने लगे प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था. इंतजार करते प्रवासी मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: बसों में भरकर भेजे गये मजदूर, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

हंगामा काफी समय तक चलता रहा. रविवार की सुबह करीब 11 बजे तक मजदूरों का हंगामा चलता रहा और मजदूर सड़क पर भी उतारू हो गए. हाई-वे पर जाम होने के बाद भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और मजदूरों को नियंत्रित करने के लिए उन्हें समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details