अमरोहा:लॉकडाउन में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मजदूरों को पुलिस ने हापुड़-बृजघाट सीमा पर रोक रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जब रोक दिए गए तो वह खाने की मांग करने लगे. खाने का इंतजार करते प्रवासी मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा काटा. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मजदूरों को किसी तरह समझाया.
दरअसल, हापुड़-बृजघाट सीमा पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को रोकना शुरू किया. प्रवासी मजदूर इतनी बड़ी संख्या में आ रहे हैं, इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था, जिसमें कई हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. लिहाजा स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती हुई दिखाई दी. वह खाने की मांग करने लगे प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था. इंतजार करते प्रवासी मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी.