अमरोहा: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन घोषित है. इस लॉकडाउन में देशभर के तमाम उद्योग बंद पड़े हैं. इसका असर सीधे तौर पर गरीबों पर हो रहा है. इसी लॉकडाउन के दौरान एक मजदूर संदीप के पास जब खाने पीने की सामग्री नहीं बची, तो वह अपने गांव की तरफ पैदल ही परिवार को लेकर निकल पड़ा.
अमरोहा: लॉकडाउन में नहीं बचा राशन, हरियाणा से परिवार के साथ पैदल निकला मजदूर - lockdown 3
लॉकडाउन की वजह से देशभर में मजदूर पलायन कर रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा से चला एक मजदूर चौथे दिन अमरोहा जिले के गजरौला में पहुंचा. यहां काफी थके होने की वजह से उसने आराम किया. चलने की वजह से मजदूर संदीप के पैर सूज गए थे.
![अमरोहा: लॉकडाउन में नहीं बचा राशन, हरियाणा से परिवार के साथ पैदल निकला मजदूर प्रवासी मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7171233-293-7171233-1589297055583.jpg)
प्रवासी मजदूर
अमरोहा जनपद की सीमा में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पता लगाया तो उसने बताया कि वह परिवार के साथ भूखा प्यासा 3 दिन से हरियाणा से चला हुआ है. चौथे दिन वह गजरौला पहुंचा और इस परिवार को अपने घर जिला बदायूं जाना है. इनके परिवार के और लोग भी इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.