उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारियों और सभासदों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित - amroha police encounter

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस की इस कामयाबी के बाद व्यापारियों और सभासदों ने पुलिस टीम को सम्मानित किया.

पुलिस टीम को किया सम्मानित
पुलिस टीम को किया सम्मानित

By

Published : Apr 12, 2021, 8:40 AM IST

अमरोहा:जनपद के थाना गजरौला में व्यापारियों और सभासदों ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया. गजरौला में बदमाशों ने 24 अप्रैल को दिन डेयरी संचालक के घर लूटपाट की थी. लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के पकड़े जाने के बाद व्यापारियों में खुशी है.

इसे भी पढ़ें:पैसे के विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट कर रही महिलाएं, सीसीटीवी में कैद

जानें पूरा मामला
जनपद में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लूट के आरोपी बाइक सवार दो बदमाशों का पीछा किया. भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच कांकाठेर-तिगरी के जंगल में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए थे. पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के बाद व्यापारी और सभासदों ने पुलिस टीम को सम्मानित किया. व्यापारियों ने एसआई राजनीश कुमार और संतकुमार को फूल माला पहनाकर बधाई दी. इस मौके पर सुबोध कुमार सिंघल, प्रदीप कुमार वर्मा, राजीव सिंघल, नवीन गर्ग मौजूद रहे. व्यपारियों ने कहा कि गजरौला पुलिस ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है. बदमाशों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए गजरौला पुलिस को बधाई.


ABOUT THE AUTHOR

...view details