उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी पर सख्त कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - अमरोहा में मुस्लिम कमेटी

यूपी के अमरोहा में वसीम रिजवी को लेकर मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने वसीम रिजवी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वसीम रिजवी पर सख्त कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वसीम रिजवी पर सख्त कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 13, 2021, 3:45 PM IST

अमरोहाःकुरान को लेकर वसीम रिजवी द्वारा डाली गई याचिका को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है. इसी कड़ी में शनिवार को जनपद की तहसील में मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुस्लिम कमेटी ने पवित्र कुरान व कुल्फी राशिद्दीन की गुस्ताखी पर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोश जताया.

मुस्लिम समाज को लोगों में आक्रोश
बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के एक बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विवेक यादव को दिया. मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है की वसीम रिजवी अपने उल्टे सीधे बयानों से धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करते हैं.

'पहले भी कर चुके हैं गुस्ताखी'
पदाधिकारियों ने कहा कि पवित्र कुरान कुल्फी राशिद्दीन की शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इससे पूर्व भी यह नबी ए करीम (स. अ. व) अम्मा आयशा की शान में गुस्ताखी कर चुके हैं, जिसे अब सबक सिखाने का वक्त आ चुका है. मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा अगर वसीम रिजवी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः शिया धर्मगुरु ने वसीम रिजवी पर लगाए ये आरोप, प्रदर्शन के लिए किया आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details