अमरोहा: जनपद के थाना रजबपुर क्षेत्र के चक बदोनिया गांव में दहेज में कार और मोटरसाइकिल न मिलने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. विवाहिता के परिजनों ने लड़की के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव चक बदनिया गांव निवासी एक युवक संग 18 माह पहले युवती की शादी हुई थी. मृतका की पांच माह की एक बेटी है. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में कार और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. इस कारण आए दिन दहेज को लेकर घर में विवाद उत्पन्न होता था. विवाद के चलते कई बार मृतक से मारपीट कर उसे मायके छोड़ दिया जाता था. ससुराल वाले कई महीनों से दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. शादी के 18 महीने बीत जाने के बाद ससुराल में उसका शव मिला. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-दूल्हे पक्ष ने मांगा दहेज तो नाराज हुई दुल्हन, लौटायी बारात