उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग - अमरोहा क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप के मुताबिक यहां 10 सितंबर को ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. वहीं 29 सितंबर को इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. पिता की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

By

Published : Oct 1, 2020, 3:52 AM IST

अमरोहा: जिले में दहेज के लोभ में एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. थाना सैद नागली कस्बा निवासी दीक्षा पुत्री कश्मीर सिंह की रीति रिवाज के अनुसार 8 नवंबर सन 2019 को चंद्रपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव रावली थाना बहजोई जनपद संभल के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि 10 सितंबर 2020 को दीक्षा के ससुराल वालों ने एक बुलेट और 10 लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की. इससे घायल विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

थाना सैद नागली कस्बा निवासी दीक्षा पुत्री कश्मीर सिंह का विवाह रीति रिवाज के अनुसार 8 नवंबर सन 2019 को चंद्रपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव निरावली थाना बहजोई जनपद संभल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दीक्षा के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि इसी क्रम 10 सितंबर 2020 को दीक्षा के पति चंद्रपाल, सांस रामवती, देवर गोविंदा, ससुर, ननंद शांति, नंदोई सुरेश ने उसके साथ मारपीट की. इससे दीक्षा बुरी तरह घायल हो गई.

आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने दीक्षा को उसके मायके में छोड़ दिया, जहां पिता द्वारा हसनपुर मुरादाबाद सहित अमरोहा में विवाहिता का इलाज कराया गया. हालांकि 29 सितंबर को रात्रि 10:45 बजे विवाहिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के पिता ने थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि फिलहाल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details