अमरोहा:जनपद के थाना गजरौला निवासी युवती की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शव लेकर मायके आए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के सास-ससुर समेत पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोहल्ला मायापुरी निवासी राम सिंह वर्मा ने अपनी पुत्री मीनाक्षी का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले हिमगिरि कालोनी मुरादाबाद निवासी अर्जुन पुत्र सुरेश के संग किया था. बताते हैं कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर आए दिन मीनाक्षी को प्रताड़ित किया जाता था. पिछले आठ-नौ माह से पीड़िता मायके में ही रह रही थी. मायके में ही दो माह पहले बेटी को जन्म दिया था.