उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या का आरोप

अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत.
संदिग्ध परिस्थितयों में विवाहिता की मौत.

By

Published : Jan 17, 2021, 11:08 AM IST

अमरोहा : जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र में संदिग्धावस्था में विवाहिता का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुसराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया हे. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

दरअसल मामला सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव ढक्का कॉलोनी का है. यहां सम्भल निवासी गीता की शादी अनिल पुत्र विजय के साथ हुई थी. किसी बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था. वहीं शनिवार देर शाम अनिल की पत्नी गीता का शव घर के अंदर ही पशुशाला में संदिग्ध अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गीता के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया. गीता की मौत के बाद से सुसराल के सभी लोग फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ओर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details