उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने कई बच्चों को किया अनाथ, सरकार से मदद की उम्मीद - गांव सलेमपुर गोसाई

अमरोहा जिले में कई बच्चे ऐसे हैं, जिनको कोरोना ने अनाथ कर दिया. कोरोना की चपेट में आने से इनके माता-पिता की मौत हो गई. अब ये बच्चे सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

orphan children  orphan children in amroha  amroha orphan children  amroha coronavirus latest update  children orphaned from corona infection  corona infection in amroh  amroha latest news  amroha news in hindi  children orphaned during corona period  अमरोहा की ताजा खबर  अमरोहा में अनाथ बच्चे  कोरोना से अनाथ बच्चे  जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी  अमरोहा में कोरोना से अनाथ बच्चे
कोरोना ने कई बच्चों को किया अनाथ.

By

Published : Jun 12, 2021, 7:28 AM IST

अमरोहा: कोरोना महामारी ने कई घरों को उजाड़ दिया. कई बच्चे अनाथ हो गए. जिले भी कई बच्चे ऐसे हैं, जिनका पूरा परिवार ही कोरोना की चपेट में आ गया और उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण के चलते अनाथ और निराश्रित हुए बच्चों को लेकर अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.

कोरोना ने कई बच्चों को किया अनाथ.

बता दें, गजरौला ब्लॉक के गांव सलेमपुर गोसाई में अवनीश की पत्नी विजयलक्ष्मी कोरोना पॉजिटिव थीं. उनकी मौत हो गई और करीब 9 दिन के भीतर अवनीश की भी मौत हो गई. हालांकि अवनीश की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इन दोनों ने अपने पीछे अपने परिवार में दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए. इन बच्चों के लिए अब सिर्फ उनकी बूढ़ी दादी सहारा हैं. इन्हें पालन पोषण में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

ताई और ताऊ बने बच्चियों का सहारा

दूसरा परिवार भी इसी गांव में रहने वाले हैं. रविकांत की पत्नी की मौत 7 साल पहले हो चुकी थी. रविकांत की तीन बेटियां हैं. वह अपने बेटियों का भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन इस महामारी ने रविकांत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. रविकांत की तीनों बेटियां अनाथ हो गईं. उन बच्चियों का सहारा सिर्फ उनके ताई व ताऊ के ऊपर है. बच्ची ने बताया कि हमें पालन पोषण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:कोविड से अनाथ हुए बच्चों की आत्मनिर्भर होने तक परवरिश करेगी सरकार

अनाथ बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ

जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी का कहना है, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को चयनित करके मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना का लाभ दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details