अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के हाईवे पर सोमवार को सड़क किनारे युवक का कटा हाथ मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कटे हाथ को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब डिडौली कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 9 दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गांव पुरनपुर के पास एक एक युवक का कटा हुआ हाथ मिला. हाईवे किनारे कटा हाथ मिलने पर पुलिस महकमे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हाथ को अपने कब्जे में ले लिया. इस कटे हुए हाथ को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. बताया जा रहा है कि युवक के आधे हाथ को शर्ट के साथ ही काटकर ही फेंका गया था. इस मिल कटे हुए हाथ पुलिस ने हाथ को जांच के लिए भेज दिया.
कटा हाथ मिलने से हड़कंप:हाईवे किनारे युवक का हाथ कटा मिलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का का कहना है कि यह बहुत ही डरावना था. इस वारदात से आसपास के लोग डरे हुए हैं.
अमरोहा में युवक का कटा हाथ (Chopped hand found in Amroha) मिलने के मामले थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया कि कटा हुआ हाथ मिला है. उसे जांच के लिए भिजवा दिया गया है और हाथ करीब 4 से 5 दिन पहले कटा हुआ लग रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या करने के बाद हाथ को काटकर यहां फेंका गया है. जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
अमरोहा में युवक का कटा हाथ सड़क किनारे पड़ा मिला - अमरोहा में युवक का कटा हाथ
सोमवार को अमरोहा में युवक का कटा हाथ (Chopped hand found in Amroha) मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
chopped hand found in Amroha