उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: शादी के आठ दिन बाद दिया पत्नी को तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. दरअसल, शादी के 8 दिन बाद ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए तलाक दे दिया. इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

तीन तलाक का मामला
तीन तलाक का मामला

By

Published : Sep 25, 2020, 3:55 AM IST

अमरोहा: जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी के आठ दिन बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद पुलिस ने पत्नी को तलाक देने और मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जनपद में तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नगर के मोहल्ला बंजारा निवासी शबनम पुत्री शराफत अली की शादी 10 अगस्त को मुरादाबाद सिविल लाइन थाने के हरथला निवासी सद्दन के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान दहेज में दिया गया था. दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे.

शबनम का कहना है कि उससे 5 लाख रुपये दहेज में लाने की मांग की जा रही थी. उसने इंकार किया तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. 18 अगस्त को पति सद्दन नगर में आया और शबनम को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सद्दन समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सद्दन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details