अमरोहाः थाना देहात इलाके के सुबोध नगर में पत्नी को मायके से बुलाने की मांग को लेकर एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही मौके पर देहात थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल और दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. किसी तरह उसे समझा-बुझा कर टावर से नीचे उतारा गया.
अमरोहा के थाना देहात इलाके के सुबोध नगर क्षेत्र में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां पत्नी के मायके से न आने से नाराज नशे में धुत रामकिशोर पत्नी को घर बुलाने की जिद पर, पास के मोबाइल टावर पर जाकर चड़ गया. साथ ही पत्नी को घर बुलाने की जिद करने लगा. घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक को काफी समझाने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन रामकिशोर का एक ही कहना था कि पहले पत्नी बुलाओ तभी मैं टावर से नीचे उतरुंगा.