उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तू मायके से नहीं आएगी तो मैं टावर पर चढ़ जाऊंगा... - टावर पर चढ़ा व्यक्ति

अमरोहा के थाना देहात इलाके में उस वक्त हड़पकंप मच गया. जब एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

amroha news  amroha latest news  man climbed mobile tower in amroha  man climbed mobile tower  अमरोहा खबर  अमरोहा न्यूज  टावर पर चढ़ा पति  टावर पर चढ़ा युवक  टावर पर चढ़ा व्यक्ति  अमरोहा में टावर पर चढ़ा व्यक्ति
टावर पर चढ़ा व्यक्ति.

By

Published : Jun 16, 2021, 7:15 PM IST

अमरोहाः थाना देहात इलाके के सुबोध नगर में पत्नी को मायके से बुलाने की मांग को लेकर एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही मौके पर देहात थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल और दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. किसी तरह उसे समझा-बुझा कर टावर से नीचे उतारा गया.

अमरोहा के थाना देहात इलाके के सुबोध नगर क्षेत्र में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां पत्नी के मायके से न आने से नाराज नशे में धुत रामकिशोर पत्नी को घर बुलाने की जिद पर, पास के मोबाइल टावर पर जाकर चड़ गया. साथ ही पत्नी को घर बुलाने की जिद करने लगा. घंटों चले हाईवोल्टेज ड्रामे की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक को काफी समझाने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन रामकिशोर का एक ही कहना था कि पहले पत्नी बुलाओ तभी मैं टावर से नीचे उतरुंगा.

टावर पर चढ़ा व्यक्ति.

इसे भी पढ़ें- पत्नी से विवाद के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

ग्रमीणों का कहना है कि रामकिशोर अक्सर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा किया था. इससे नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई. रामकिशोर ने उसे वापस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह आने के लिए राजी नहीं हुई. इससे आहत होकर बुधवार को रामकिशोर शराब के नशे में टावर चढ़कर पत्नी को वापस बुलाने की मांग करने लगा.

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पूनम का कहना है कि पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ा था जिसको काफी समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया है और उसके परिवार जनों के साथ वार्ता चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details