उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरिक्ष का सफर तय करेंगी अमरोहा की माधुरी - amroha latest news

अमरोहा जिले की निवासी माधुरी पूर्णा का चयन इसरो में हुआ है. चयनित होने के बाद माधुरी ने वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी.

अंतरिक्ष का सफर तय करेंगी अमरोहा की माधुरी
अंतरिक्ष का सफर तय करेंगी अमरोहा की माधुरी

By

Published : Oct 13, 2021, 4:01 PM IST

अमरोहा :जिले के अब्बलपुर गांव निवासी माधुरी पूर्णा प्रजापति का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में हुआ है. इसरो में चयन होने के बाद माधुरी पूर्णा के परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों ने इस मौके पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. माधुरी पूर्णा ने बैंगलोर से एक वीडियो संदेश जारी करके यह जानकारी दी है.

इसरो में चयनित होने के बाद माधुरी पूर्णा ने सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है. माधूरी पूर्णा के इसरो में चयन होने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं सामाजिक संगठनो ने भी उसके घर पहुंचकर खुशी बांटी और उसके माता-पिता को बधाई दी.

अंतरिक्ष का सफर तय करेंगी अमरोहा की माधुरी

बता दें, कि माधुरी पूर्णा प्रजापति का जन्म 1 मार्च 1997 में हुआ था. उसके पिता अमरोहा के राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. माधुरी पूर्णा ने प्राथमिक शिक्षा ब्रिलिऐन्ट स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल कताई मिल अमरोहा से प्राप्त की उसके बाद उसने उच्च प्राथमिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज जितुवा पीपल नैनीताल से ग्रहण की.

हाईस्कूल की परीक्षा श्री राम पब्लिक इंटर कॉलेज अमरोहा और इंटरमीडिएट की परीक्षा लिटिल स्कॉलर्स अकेडमी अमरोहा से उत्तीर्ण की. इसी क्रम में माधुरी पूर्णा ने एआईईई के माध्यम से चयनित होकर हरियाणा के एमडीयू रोहतक से इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन से बीटेक किया. इसके अलावा छात्रा ने एमएनआईटी इलाहाबाद से फैलोशिप के साथ एमटेक कम्युनिकेशन सिस्टम से उत्तीर्ण किया. एमएनआईटी इलाहाबाद से ही माधुरी का चयन बैंगलोर स्थित गेट अकेडमी में विषय-विशेषज्ञ के पद पर हुआ. माधुरी पूर्णा वर्तमान में बैंगलोर की गेट अकेडमी में कार्यरत हैं.

इसे पढ़ें- द्वापर से त्रेता युग की ओर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, सुनिए गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details