अमरोहा: हसनपुर तहसील क्षेत्र के कनेटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
बता दें कि कनेटा और तरारा गांव के पास लकड़ी काटकर गुजारा चलाने वाले मजदूरों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिर गई. इस दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हो गई. मामले में हसनपुर एसडीएम ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हैं, उनमें से कुछ का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है.