उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी काटने जंगल गए मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत 5 घायल - आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के कनेटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : May 22, 2022, 3:50 PM IST

अमरोहा: हसनपुर तहसील क्षेत्र के कनेटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

बता दें कि कनेटा और तरारा गांव के पास लकड़ी काटकर गुजारा चलाने वाले मजदूरों पर रविवार को आकाशीय बिजली गिर गई. इस दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हो गई. मामले में हसनपुर एसडीएम ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हैं, उनमें से कुछ का इलाज निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है.

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी और हसनपुर एसडीएम

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वालों में प्रेमचंद्र, राजेंद्र सिंह और रिफाकत हैं. बताया जा रहा है कि मजदूर लकड़ी काट कर ला रहे थे. जैसे ही आंधी तूफान शुरू हुआ तो उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोड के किनारे खड़ा कर दिया और उसके नीचे बैठ गए. तभी आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details