उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में 8 वर्षीय मासूम पर खूंखार तेंदुए का हमला, गांव में दहशत - प्राणी उद्यान निदेशक

अमरोहा जिले के कई गांवों में पिछले कुछ समय से लगातार तेंदुए का आंतक देखा जा रहा है. खूंखार तेंदुए लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है. वन विभाग की टीम भी पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

etv bharat
खूंखार तेंदुए का हमला

By

Published : Jul 30, 2022, 12:45 PM IST

अमरोहाःजनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के झुझेला गांव में शुक्रवार को एक खूंखार तेंदुए ने 8 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया. इससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने ही आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मासूम पर तेंदुए के हमले के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

गौरतलब है कि जनपद के कई गांव में लगातार तेंदुए का आतंक देखा जा रहा है. शुक्रवार शाम को झुझेला गांव के रहने वाले पवन कुमार का 8 वर्षीय पुत्र आलोक घर के पास खेल रहा था. तभी वहां एक खूंखार तेंदुआ आ गया और उसने मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी होने पर आस-पास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया. इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़े-बाघ की मूंछ के बाल करते हैं सेंसर का काम : प्राणी उद्यान निदेशक

घटना के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव वालों ने इकठ्ठा होकर उसको ढूंढने की कोशिश भी की. लेकिन, वो हाथ नहीं आया. इस पूरे मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को देकर ग्रामीण उसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव में पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details