अमरोहा:जनपद में पिछले एक महीने से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. शनिवार को तेंदुए ने 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इससे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने जिले के धनोरा इलाके के जंगल में पिंजरा लगाकर तेंदुए को कैद कर लिया है.
जिले में महीने भर में आदमखोर तेंदुआ करीब 7 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इन घटनाओं की वजह से लोगों में जिला प्रशासन और वन विभाग के प्रति आक्रोश है. शनिवार को फिर से तेंदुए ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया था. लेकिन तब तक तेंदुए ने बच्चे के सर और कंधे को बुरी तरह से नोच डाला था.