उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में किसान महापंचायत आज, राकेश टिकैत भी आएंगे - amroha news

अमरोहा में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृव में आज किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया है. वहीं, पंचायच में कुछ गड़बड़ न हो इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. किसान महापंचायत में भाकियू नेता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे.

किसान महापंचायत
किसान महापंचायत

By

Published : Oct 30, 2021, 10:31 AM IST

अमरोहा:संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृव में आज किसानों की महापंचायत होगी. किसान महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है.
महापंचायत को सफल बनाने में जुटे भाकियू नेता राकेश टिकैत भी अमरोहा पहुंचेंगे. किसान महापंचायत में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. इस महापंचायत में कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे. महापंचायत जोई गांव के मैदान में होगी. 17 अक्टूबर को बारिश के कारण महापंचायत स्थगित हो गई थी.

बीती 17 अक्टूबर को अमरोहा जोया मार्ग पर स्थित जोई गांव के मैदान में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को तूफान और बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया था. इसको 30 अक्टूबर यानी आज उसी स्थान पर सुनिश्चित किया गया है. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पिछली बार यहां भव्य पंडाल बनाया गया था, लेकिन आज यह महापंचायत खुले स्थान पर हो रही है. केवल मंच सजाया गया है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में जलेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथों से बने दीपक, फैलेगी प्रेम और भाईचारे की रोशनी

किसान नेता प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह ने बताया कि किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे. उन्हें सुनने के लिए और अपना हक मांगने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में दूर-दूर से किसानों को बुलाया जाएगा. राकेश टिकैत मुख्य अतिथि होंगे और हम सरकार से मांग करेंगे कि हमारी जो मांगें हैं उनको जल्द माना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details