अमरोहा : जिले मेंकांवड़ियों पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी (stone pelting on kanwariyas) कर दी. घटना के बाद आक्रोशित कांवड़िओं ने गजरौला चौपला चौकी के पास नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. कांवड़ियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है.
गुस्साए कांवड़ियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे शिव भक्तों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया. हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी देते घायल शिव भक्त बता दें कि हसनपुर क्षेत्र के गांव नूरपुर खुर्द, नगालिया मुंशी और सेमला गांव के करीब 50 से अधिक शिवभक्त ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ब्रजघाट से गंगाजल लेने जा रहे थे, उनकी ट्रैक्टर ट्राली के साथ डीजे भी चल रहा था, जैसे ही शिव भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली चौपला पुलिस चौकी के पास मोहल्ला सुल्तान नगर के सामने पहुंची, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक कांवड़ियों के ऊपर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से दो कांवड़िए घायल हो गए. शिव भक्तों ने दूसरे वर्ग के लोगों पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. पथराव करने के शक में कांवड़ियों ने ठेला संचालक राहुल को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत में खुराफात: कांवड़ियों को देखकर सड़क पर फेंका मांस
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंच गई. पुलिस ने गुस्साऐं कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन वह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद गुस्साए कांवड़िए ब्रजघाट के लिए रवाना हो गए. वहीं, पुलिस ने घायल कांवड़ियों को गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप