उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: जेई और अकाउंटेंट के घर से लाखों का सामान पार - नकदी और जेवर चोरी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चोरों ने ऑफिसर्स कॉलोनी से लाखों का सामान पार कर दिया. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लाखों का सामान पार
लाखों का सामान पार

By

Published : Jan 13, 2021, 2:15 PM IST

अमरोहा:जिले में बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात ऑफिसर्स कॉलोनी को निशाना बना लिया. चोरों ने पीडब्ल्यूडी के जेई और अकाउंटेंट सहित चार घरों के ताले तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया. चोरी के मामले में तहरीर दे दी गई है.

बता दें कि मंगलवार की रात देहात थाना क्षेत्र में एसपी कार्यालय और आवास के पीछे विकास भवन स्थित है. विकास भवन के पीछे ऑफिसर कॉलोनी है. यहां पर पुलिस, प्रशासनिक और अन्य विभागों के अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं.

मंगलवार की बीती रात चोरों ने पीडब्ल्यूडी के जेई, अकाउंटेंट सहित चार घरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और अन्य सामान सहित लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details