अमरोहा: जिले की नौगावां विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने करीबी दोस्त और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री जावेद आब्दी पर तीसरी बार भरोसा जताते नौगावां विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाया है. मौलाना जावेद आब्दी 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़े थे, जिसमें वह कुछ वोटों से इस सीट से हार गए थे.
आपको बता दें कि मौलाना जावेद आब्दी तीसरी बार नौगावां विधानसभा से प्रत्याशी होंगे. मौलाना जावेद आब्दी 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़े थे. जिसमें वह कुछ वोटों से इस सीट से हार गए थे. इसके बाद कोरोना काल में पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद दोबारा उपचुनाव हुआ था, जिसमें सपा प्रत्याशी के रूप में नौगांवा विधानसभा से मैदान में उतरे थे, जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें भारी मतों से हराया था. उसके बाद अब फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मौलाना जावेद अख्तर तीसरी बार मैदान में उतरेंगे.
अमरोहा: तीसरी बार नौगावां से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी होंगे मौलाना जावेद आब्दी - अमरोहा ताजा खबर
अमरोहा की नौगावां विधानसभा सीट पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट पर तीसरी बार मौलाना जावेद आब्दी ही सपा प्रत्याशी होंगे.
इसे भी पढ़ें-सूबे की योगी से नाराज अमरोहावासियों ने कही ये बड़ी बात...
मौलाना जावेद आब्दी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया ने उन पर फिर से भरोसा करके मैदान में उतारा है और भाजपा सरकार की सच्चाई को जनता जान चुकी है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ही भाजपा को सबक सिखाएगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नौगावां विधानसभा सीट से में भारी मतों से जीत हासिल करके क्षेत्र में विकास करूंगा. मैंने समाजवादी की सरकार में राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री भी रहा हूं, जिसमें मैंने नौगावां विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी की सरकार में काफी विकास किया था.