उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस कारण गिरी थी स्टेडियम की दीवार, इन पर गिरेगी गाज

अमरोहा के माली खेड़ा गांव में बीते 18 जुलाई को स्टेडियम की दीवार गिर गई थी. डीएम ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई थी. जांच टीम ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है.

मानकों की अनदेखी से गिरी स्टेडियम की दीवार
मानकों की अनदेखी से गिरी स्टेडियम की दीवार

By

Published : Jul 22, 2021, 6:40 PM IST

अमरोहा :18 जुलाई को गांव माली खेड़ा में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई थी. दीवार गिरने के मामले में जिलाधिकारी बीके सिंह ने एसडीएम सदर विवेक यादव को इसकी जांच सौंपी थी और जांच रिपोर्ट को तीन दिन में सबमिट करने के लिए कहा गया था. वहीं, अब तीन सदस्यीय जांच दल ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. जांच टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी करने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके अलावा बाउंड्रीवॉल की फुटिंग डिजाइन भी ठीक नहीं थी.

जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि माली खेड़ा गांव में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. इममें लगभग 80 मीटर की दीवार जो क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसकी जांच कराई गई है. जांच आख्या प्राप्त हो गई है. इसमें इकाई प्रभारी, परियोजन से स्थानीय अभियंता और जेई ने पर्वेक्षण का कार्य ठीक से नहीं किया. इसके अलावा डिजाइनिंग में भी कमी पाई गई थी. इसके कारण दीवार क्षतिग्रस्त हुई थी. इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर को लिखा गया है. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

वर्ष 2018 में रखी गई थी स्टेडियम की आधारशिला

स्टेडियम का निर्माण पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की पहल पर हो रहा है. इस स्टेडियम को बनाने के लिए वर्ष 2015 में प्रस्ताव भेजा गया था. स्टेडियम बनाने की सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. स्टेडियम बनाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ 69 लाख रुपये का बजट जारी किया था. वर्ष 2018 में चेतन चौहान ने इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था.

इसे पढ़ें-खिलाड़ी कैसे संवारेंगे अपना भविष्य, निर्माणाधीन स्टेडियम की गिरी दीवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details