अमरोहा :18 जुलाई को गांव माली खेड़ा में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई थी. दीवार गिरने के मामले में जिलाधिकारी बीके सिंह ने एसडीएम सदर विवेक यादव को इसकी जांच सौंपी थी और जांच रिपोर्ट को तीन दिन में सबमिट करने के लिए कहा गया था. वहीं, अब तीन सदस्यीय जांच दल ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. जांच टीम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी करने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके अलावा बाउंड्रीवॉल की फुटिंग डिजाइन भी ठीक नहीं थी.
जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि माली खेड़ा गांव में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. इममें लगभग 80 मीटर की दीवार जो क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसकी जांच कराई गई है. जांच आख्या प्राप्त हो गई है. इसमें इकाई प्रभारी, परियोजन से स्थानीय अभियंता और जेई ने पर्वेक्षण का कार्य ठीक से नहीं किया. इसके अलावा डिजाइनिंग में भी कमी पाई गई थी. इसके कारण दीवार क्षतिग्रस्त हुई थी. इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर को लिखा गया है. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.