संत कबीर नगर:जिले के खलीलाबाद के भाटपार गांव में 29 जून को आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में करंट उतरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में बच्चे के पिता की ने डीएम से शिकायत की थी. डीएम के आदेश पर घटना के 50वें दिन उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में मासूम के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्राम प्रधान की ओर से गांव में किये गए घोटाले की जांच के लिए एक ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था. इस पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को गांव की जांच के लिए नामित किया था. 29 जून को जिला विकास अधिकारी गांव की जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान ही गांव के ही 5 वर्षीय मासूम अनमोल को पानी पीने के दौरान मोटर से करंट लग गया. आनन-फानन में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.