उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: 50 दिन बाद कब्र से निकाला गया मासूम का शव - कब्र से निकाला गया मासूम का शव

यूपी के संत कबीर नगर जिले में बीते 29 जून को आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में बिजली प्रवाहित होने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी. करीब 50 दिन बाद कब्र से मासूम का शव निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

etv bharat
कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By

Published : Aug 19, 2020, 3:53 PM IST

संत कबीर नगर:जिले के खलीलाबाद के भाटपार गांव में 29 जून को आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में करंट उतरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में बच्चे के पिता की ने डीएम से शिकायत की थी. डीएम के आदेश पर घटना के 50वें दिन उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में मासूम के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

कब्र से निकाला गया मासूम का शव

कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्राम प्रधान की ओर से गांव में किये गए घोटाले की जांच के लिए एक ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था. इस पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को गांव की जांच के लिए नामित किया था. 29 जून को जिला विकास अधिकारी गांव की जांच करने पहुंचे थे. जांच के दौरान ही गांव के ही 5 वर्षीय मासूम अनमोल को पानी पीने के दौरान मोटर से करंट लग गया. आनन-फानन में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद आनन-फानन में मासूम के शव को दफन कर दिया. पिता की शिकायत पर डीएम के आदेश पर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है. इसके साथ ही प्रसाशन ने इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई. दरअसल मृतक के पिता ने ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम को पोस्टमार्टम के लिए शिकायती पत्र दिया था.


डीएम के आदेश पर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है. 29 जून को आंगनबाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप में बिजली प्रवाहित होने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी.
-राज नरायन त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details