अमरोहाः जिले के धनौरा तहसील के मलेशिया गांव में डेंगू कहर बरपा रही है. एक सप्ताह में ही गांव में डेंगू के दस से ज्यादा और बुखार के सैकड़ों मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बीते दिनों डेंगू से पीड़ित युवक की मौत हो चुकी है. हर घर में एक शख्स बुखार से पीड़ित है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 46 पहुंच गई है. गांव में डेंगू की रोकथाम के लिए अफसरों की तमाम कवायद काम नहीं आ रही है. बीमारी की रोकथाम के लिए तमाम कोशिशों के बाद भी गांव में डेंगू का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है.
आपको बता दें कि शनिवार को गांव निवासी दो महिलाओं और दो पुरुषों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि से आला स्वास्थ्य अफसरों में खलबली मच गई. बीमारी के बढ़ते प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत मची है. इसके अलावा थाना डिडौली क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत निवासी 28 साल के युवक में भी शनिवार को डेंगू की पुष्टि हुई. बीते चार-पांच दिन से बुखार के कारण लगातार प्लेटलेट्स कम होने पर परिजनों ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. दूसरी ओर शनिवार को जिले में छह नए डेंगू आशंकित मरीज सामने आए. हसनपुर के ढबारसी के दो मरीजों के अलावा चार अन्य मरीजों की एनएस-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी का जिले में निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के साथ ही जिले में मौसमी और संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कुल 3,432 मरीज देखे गए. इनमें बुखार के 289, टाइफाइड के 7 और डायरिया के 26 नए मरीज मिले.