अमरोहा : जिले के गजरौला उद्योग क्षेत्र स्थित एनसीईआरटी की नकली किताब छापने वाले अवैध कारखाने की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. अब कारखाने पर ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र पर भी नजर रखने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके अलावा चार पुलिसकर्मियों की नियमित रूप से ड्यूटी भी लगा दी गई है.
NCERT की नकली किताब छापने वाले अवैध कारखाने पर CCTV कैमरे की नजर - अमरोहा
अमरोहा के गजरौला उद्योग क्षेत्र में नकली किताबें छापने वाले अवैध कारखाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेरठ एसटीएफ ने इस कारखाने को सीज किया था. वहीं अब कारखाने और आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
![NCERT की नकली किताब छापने वाले अवैध कारखाने पर CCTV कैमरे की नजर अवैध कारखाने पर CCTV कैमरे की नजर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10446611-318-10446611-1612082866735.jpg)
दरअसल 21 अगस्त को मेरठ एसटीएफ ने गजरौला में एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया था. इसमें करोड़ों रुपए की किताबें और मशीनें भी बरामद की थीं. वहीं इस धंधे के मास्टरमाइंड मेरठ के सुशांत सिटी निवासी भाजपा नेता संजीव गुप्ता और सचिन गुप्ता सहित नौ लोगों के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज है. वहीं गजरौला में औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र में मंदिर के पास स्थित मजार के सामने बने इस अवैध कारखाने को भी सीज कर दिया गया था. इसके बाद से लगातार वहां पर पुलिसकर्मी भी ड्यूटी लगती आ रही है. लेकिन कुछ दिनों पूर्व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहीं माहौल अलग लगा, इसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों को दी.
इसके बाद कारखाने पर सुरक्षा बढ़ाते हुए अब मुख्य गेट सहित अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. उसका कंट्रोल पुलिसकर्मियों के कैंप में बनाया गया है. जिसको रोज चेक किया जाता है. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने फोन पर जानकारी दी कि अवैध कारखाने की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही वहां पर तैनात कर्मियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.