अमरोहा :उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे झोलाछापों में हड़कंप मच गया. अधिकांश अपनी क्लीनिक बंदकर फरार हो गए जबकि नोडल अधिकारी द्वारा तीन क्लीनिक तथा एक लैब को सील कर दिया गया.
बता दें कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढवारसी में बुधवार को नोडल अधिकारी डॉक्टर शरद कुमार तथा नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई से निजी क्लीनिक संचालकों में अफरा-तफरी मच गई. अधिकांश अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.