उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में पांच शराब माफियाओं की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क - liquor mafia in Amroha

अमरोहा में जिले के थाना बछरायूं के एक ही गांव के 5 माफियाओं की संपत्ति कुर्क की गई है. इससे पहले भी कई शराब माफियाओं की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा चुकी है.

माफियाओं की संपत्ति कुर्क
माफियाओं की संपत्ति कुर्क

By

Published : Dec 1, 2022, 4:47 PM IST

अमरोहा:जिले में पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन ने बछरायूं के एक ही गांव के पांच शराब माफियाओं की लगभग डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की है. जिसमें शराब माफिया नन्हे पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम डयौटी की लगभग 25 लाख, गैंगस्टर ब्रजपाल की लगभग 57 लाख की संपत्ति, माफिया गैंगस्टर नरक पुत्र चेतराम की लगभग 4 लाख 50 हजार की संपत्ति, रविंद्र पुत्र करण सिंह की लगभग 28 लाख की संपत्ति, मफिया चंद्रपाल की 16 लाख 50 हजार और शराब माफिया पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू की लगभग 13 लाख 16 हजार की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है.

जिसके बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इस पूरे मामले में अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लागे ने बताया कि जनपद में शराब माफियाओं की करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी की तारीफ नहीं आई काम, अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details