उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: जंगल में मूर्ति न‍िकलने के बाद उमड़ा श्रद्धा का ज्‍वार - vatupura forest of amroha

यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव वाटुपुरा के जंगल में खुदाई के दौरान एक मूर्ति निकली है. मूर्ति के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं मूर्ति देखने पहुंच रहे लोग वहां चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं.

amroha
जमीन से निकली मूर्ति

By

Published : Jul 13, 2020, 8:11 PM IST

अमरोहा: श्रावण मास चल रहा है, ऐसे में जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव वाटुपुरा के जंगलों में खुदाई में भगवान गोरखनाथ के जैसे दिखने वाली मूर्ति निकली. लोगों को इस बारे में जैसे ही पता चला वहां भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद लोग चढ़ावा लेकर वहां पहुंचने लगे. कई लोगों ने मूर्ति स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण की तैयारी कर दी. मूर्ति की जांच भी कराई गई, जिसमें पता चला कि मूर्ति पत्थर की है.

खुदाई में निकली मूर्ति.

बता दें कि सोमवार को हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव वाटुपुरा के जंगलों में पशु चराने गए कुछ बच्चों ने जमीन के अन्दर से त्रिशूल निकला देखा. बच्चों ने उसको जोर लगाकर खींचना चाहा मगर वे नहीं खींच पाए. फिर बच्चों ने जाकर उसकी चर्चा गांव में की. इसके बाद गांव के रहने वाले लखीराम सिंह बच्चों की बात सुनकर वहां गए. वहां पहुंचकर उन्होंने त्रिशूल देखा. लखीराम ने गांव लौटकर इसकी जानकारी गांव के एक पुजारी को दी.

पंडित ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कराने की बात कही. पंडित के कहने पर गांव के कुछ लोगों ने खुदाई शुरू कर दी. लगभग तीन फीट खुदाई करने के बाद उस जगह एक पत्थर की मूर्ति निकली. मूर्ति निकलने के बारे में जैसे ही गांववालों को पता चला वे वहां पहुंच गए और लोगों की भीड़ लग गई. मूर्ति देखने पहुंच रहे लोग तरह-तरह के चढ़ावे लेकर आए. थोड़ी देर बाद देखा गया कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग आने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details