अमरोहा :जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दलपत के कपड़े व आईडी कार्ड खादर के गांव में गंगा के किनारे से बरामद हुआ है. गंगा किनारे घूमने गए गांव के युवकों ने उसके आईडी कार्ड और कपड़ों को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कपड़े और आईडी कार्ड को कब्जे में लेकर दलपत की तलाश करनी शुरू कर दी है.
अमरोहा : गंगा किनारे मिले 50,000 के इनामी अपराधी दलपत के कपड़े व आईडी कार्ड - Criminal dalpat amroha
यूपी के अमरोहा जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दलपत के कपड़े व आईडी कार्ड खादर के गांव किनारे से बरामद हुआ है. गंगा किनारे घूमने गए गांव के युवकों ने उसके आईडी कार्ड और कपड़ों को देखकर पुलिस को सूचना दी.
आपको बता दें कि 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी दलपत फरार चल रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर अमरोहा जिले के सभी जगहों पर पोस्टर चस्पा दिए थे. इसके बाद भी वह कई गांवों में देखा जा चुका है. गुरुवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे आरोपी के कपड़े, फैक्ट्री में काम करने वाला आईडी कार्ड और चप्पल खादर के गांव दयावली व धोरिया के बीच गंगा किनारे पड़े हुए थे. जिसको देखकर गांव के युवकों ने पुलिस को सूचना दी.
गांव के युवकों ने बताया कि वो गंगा की तरफ घूमने के लिए गए थे. तभी गंगा किनारे देखा कि कुछ कपड़े, चप्पल और आईडी कार्ड पड़ा हुआ है. जब ध्यान से देखा तो वो पोस्टर लगे आरोपी दलपत का आईडी कार्ड था. जिसके बाद पोस्टर पर लिखे नंबर को डायल कर पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हर तरफ आरोपी दलपत की तलाश करनी शुरू कर दी, मगर वह कहीं दिखाई नहीं दिया.