अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पति से नाराज होकर मायके में रह रही पत्नी को पति ने गोली मारकर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा घायल युवती को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गांव जेबड़ा मुस्तकम में मायके में रह रही पत्नी को पति ने गोली मारने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जेबडा मुस्तकम गांव निवासी ऋषि सिंह ने अपनी पुत्री अंजू की शादी धनोरा थाना क्षेत्र के गांव तोमड़ा निवासी युवक से 8 साल पहले की थी. किसी बात को लेकर 10 दिन पहले पत्नी अंजू का अपने पति से विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी. यह बात अंजू के पति को नागवार गुजर रही थी.