अमरोहाःजिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सिरफिर पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर बोला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसलिए मुझे गिरफ्तार कर लो. यह सुनते ही थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना बछरायूं के गांव ढयोटी निवासी प्रीतम ने गुरुवार रात को चारपाई पर सो रही पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शुक्रवार सुबह ही वह बछरायूं थाना पहुंच गया. सुबह के समय पुलिस वाले सो रहे थे, तभी प्रीतम ने आवाज लगाकर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो. यह सुनकर पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रीतम ने पुलिस को बताया कि पत्नी का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध था. इसलिए उसने सोते समय पत्नी के लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.