अमरोहा.जिले के आदमपुर इलाके में 4 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पति के अपनी साली से अवैध संबंध थे जिसका विरोध उसकी पत्नी करती थी. इसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी के सिर में भारी चीज मारकर उसकी हत्या कर दी और खेत पर चला गया.
सुबह वापस आने पर शोर-शराबा मचाते हुए किसी अज्ञात पर पत्नी का रेप करने और हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट में किसी भारी चीज से सिर पर प्रहार से मौत होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू की.
घटना के बाद से ही पुलिस को था पति पर शक
महिला की हत्या मामले में पुलिस को पति पर शक हुआ तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया कि पत्नी उससे उम्र में बड़ी थी. इसके चलते साली से उसके अवैध संबंध थे. वह अपनी साली से शादी करना चाहता था लेकिन पत्नी उषा इस बात का विरोध करती थी.
पत्नी की इसी बात से पति धीर सिंह खफा था. उसने 12 मार्च की रात घर में ही सिल के (बाट) पत्थर और चूल्हे की अधजली लकड़ी से पत्नी के सिर पर वारकर हत्या कर दी और खेत पर चला गया. सुबह आने पर आसपास के लोगों को सूचना दी कि किसी अज्ञात ने रात के समय उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी.
घटना के चार दिन बाद बुधवार को आदमपुर थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने पर्दाफाश कर दिया. पत्नी की हत्या के आरोपी पति धीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अमरोहा पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति धीर सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी गांव खरपड़ी थाना आदमपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप