अमरोहा: जनपद में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार युवक ने शादी के आठ दिन बाद पत्नी को तीन तलाक देकर और मारपीट कर घर से निकाल दिया था. बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे.
अमरोहा: शादी के आठ दिन बाद युवक ने पत्नी को दिया तलाक, गिरफ्तार - कोतवाल नीरज कुमार
यूपी के अमरोहा में पत्नी से मारपीट और तलाक देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. तलाक देने की वजह दहेज बताई जा रही है. कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि युवक को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि जनपद में तीन तलाक का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोहल्ला बंजारा का है. मोहल्ले की निवासी शबनम की शादी गत 10 अगस्त को मुरादाबाद सिविल लाइन थाने के हरथला निवासी सद्दन के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान दहेज में दिया गया था. दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे. शबनम का कहना है कि उससे 5 लाख रुपये दहेज में ले आने की मांग की जा रही थी.
आरोप है कि पांच लाख दहेज न ले आने पर पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. गत 18 अगस्त को पति सद्दन नगर में आया और शबनम को तीन तलाक दे गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सद्दन समेत 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सद्दन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.