अमरोहा: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने जिलों की ओर पलायन कर रहे हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, लुधियाना में मजदूरी कर रहे करीब एक हजार महिला, पुरुष अपने-अपने बच्चों के साथ ब्रजघाट पैदल पहुंच गए. अमरोहा पुलिस ने बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया.
अमरोहा: ब्रजघाट में उमड़ी सैकड़ों मजदूरों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां - लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के अमरोहा में ब्रजघाट में फंसे सैकड़ों मजदूरों की भीड़ उमड़ते ही हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ते दिखाई दिया.
![अमरोहा: ब्रजघाट में उमड़ी सैकड़ों मजदूरों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां lockdown in amroha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7079241-691-7079241-1588738684013.jpg)
अमरोहा में इकठ्ठा हुए मजदूर
मजदूरों की दशा को देखकर हापुड़ प्रशासन ने उन्हेंं घर भेजने का फैसला किया. हापुड़ प्रशासन ने बसों से इन्हें उनके जिले भेजने की व्यवस्था की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.