अमरोहा: जनपद के गांव बीजलपुर में हाईटेंशन लाइन का बिजली का पोल ई रिक्शा पर गिर गया. जिससे ई रिक्शा चालक की जलकर मौत हुई है. इसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दर्दनाक हादसे की खबर लगते ही मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र खड़क बंशी पहुंचे और मृतक के परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है.
कस्बा आदमपुर के रहने वाले सजीव ई रिक्शा से बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने का काम करता था. सजीव गुरुवार सुबह जब बच्चों को ले जाने के लिए जा रहा तभी गांव बीजलपुर में हाईटेंशन बिजली का पोल ई रिक्शा पर गिर गया. पोल गिरते ही चिंगारी से आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर रिक्शा चालक संजीव की मौके पर जलकर मौत हो गई.