उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: अमावस्या पर गंगा स्नान के चलते हाईवे पर लगा रहा घंटों जाम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर बृजघाट और तिगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान देश अलग-अलग स्थानों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के लिए सुबह 5:00 बजे से करीब दोपहर 11:00 बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

By

Published : Oct 16, 2020, 8:32 PM IST

अमावस्या पर गंगा स्नान के चलते हाईवे पर लगा घंटों जाम
अमावस्या पर गंगा स्नान के चलते हाईवे पर लगा घंटों जाम

अमरोहा:जिले में पुरुषोत्तम मास की अमावस्या पर बृजघाट और तिगरी में गंगा स्नान के लिए शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. इससे गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया. इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रहीं. वहीं जाम हटवाने में पुलिस प्रशासन के पसीने तक छूट गए. इस बीच कई वाहन सवार जाम में फंसकर घंटों जूझते रहे, जबकि कई लोगों ने रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से जाना मुनासिब समझा.


बता दें कि शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर बृजघाट में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गंगा स्नान के लिए सुबह 5:00 बजे से करीब दोपहर 11:00 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. शुक्रवार भोर की पहली किरण के साथ ही गंगा स्नान के लिए तिगरी और बृजघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. इस दौरान अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संभल और दिल्ली समेत कई जगहों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

वहीं दूसरी ओर बढ़ी संख्या में लाखों लोगों के उमड़ने से नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया, जिसके चलते लोगों को कई घंटों तक जाम से जूझना पड़ा. वहीं पुलिस प्रशासन के जाम हटवाने में पसीने छूटते नजर आए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने दोपहर बाद जाम हटवाने में कामयाब हुआ. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कुछ चैन की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details