उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को किया सील - अमरोहा समाचार

यूपी के अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग ने 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर के सील किया है. चिकित्सक की तैनाती न होने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई की है.

अमरोहा में दो अंल्टरासाउंड सेंटर सील.
अमरोहा में दो अंल्टरासाउंड सेंटर सील.

By

Published : Oct 5, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 3:29 PM IST

अमरोहा:जिले में बिना चिकित्सकों के चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई की है. अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार छापामार कार्रवाई करते हुए हसनपुर नगर में स्थित दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया है. वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक फरार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों में खौफ है.

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को हसनपुर शहर में स्थित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर और श्री राम डाग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने की कार्रवाई की है. नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों सेंटरों पर चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण मशीनों को सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि हसनपुर में अंबेडकर चौक पर स्थित सिटी और श्री राम डायग्नोस्टिक सेंटर पर चिकित्सक तैनात नहीं था. शिकायत मिलने के बाद सेंटर पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज करने की कार्रवाई की गई.

अमरोहा में दो अंल्टरासाउंड सेंटर सील.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज

नोडल अधिकारी ने बताया कि बगैर चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित नहीं किया जा सकता. जब तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं होती है, तब तक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड मशीन सीज रहेगी. वहीं, इस कार्रवाई से अन्य अल्ट्रासाउंड संचालकों में भी खलबली मची हुई है. एसीएमओ ने बताया कि 7 से 21 अक्टूबर तक अल्ट्रासाउंड निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिस सेंटर पर भी त्रुटि पाई जाएगी उसको सीज किया जाएगा.

Last Updated : Oct 8, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details