उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा के भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर पर स्वास्थ्य व SOG टीम ने की छापेमारी, महिला सहित 6 गिरफ्तार - Illegal sex determination in Amroha

अमरोहा में भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर पर शुक्रवार को हापुड़ की स्वास्थ्य विभाग और SOG टीम ने संयुक्त छापेमारी की. मौके से भ्रूण लिंग जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 3:57 PM IST

अमरोहा:जनपद मेंहापुड़ की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने SOG टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बंद घर में संचालित भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर (Fetal Gender Test Center) पर देर रात छापेमारी की. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही छोटी अल्ट्रासाउंड मशीन, इन्वर्टर, बैटरी बरामद की है. वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोतवाली हसनपुर के एसीएमओ और नोडल अधिकारी ने नगर की अब्दुल्ला कॉलोनी के एक मकान पर छापा मारकर भ्रूण लिंग परीक्षण के अवैध गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. मौके से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन अल्ट्रासाउंड मशीन, इन्वर्टर, बैटरी बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस चार पुरुष और दो महिलाओं को (Raid on amroha fetal sex test center) गिरफ्तार किया है.

जनपद के एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि हरियाणा के सोहना से भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए गर्भवती महिला हापुड़ क्षेत्र के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आ रही हैं. एसीएमओ के नेतृत्व में टीम ने महिलाओं का पीछा किया. महिलाएं अपने पति के संग देर रात हसनपुर नगर के अब्दुल्ला कॉलोनी स्थित घर पर आई. यहां पहले से मौजूद लोगों ने महिलाओं को अंदर कर लिया. जैसे ही पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड शुरू किया तो एसीएमओ ने टीम के संग छापा मारकर चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसमें 2 महिलाएं भी पकड़ी गई. जनपद के स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. एसीएमओ हापुड़ ने बताया कि पकड़े गए लोगों में एक आरोपी नगर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टेक्नीशियन है. इस सेंटर पर काफी दूर से महिलाएं यहां अवैध तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण (Illegal sex determination in Amroha) कराने आती हैं.

महिला ने भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए दिए थे 15 हजार रुपये:महिला ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए उसने 15 हजार रुपये दिए हैं. पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में हसनपुर के ही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक से मिलीभगत होने की बात कही है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई, लेकिन देर रात तक अमरोहा जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. कोतवाली में पकड़े गए महिला और अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भी हरियाणा की टीम ने ही अमरोहा में छापेमारी कर ऐसे सेंटर का पर्दाफाश किया था, लेकिन अमरोहा स्वास्थ्य विभाग (Amroha Health Department) को इसकी भनक तक नहीं लगती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details