अमरोहा: जिले के गजरौला सीएचसी परिसर में कोरोना जांच कराने पहुंचा हेड कांस्टेबल से फार्मासिस्ट के बीच विवाद हो गया. फार्मासिस्ट और हेड कांस्टेबल के बीच काफी नोकझोंक हो गई. मौके पर पहुंचे गजरौला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
कोरोना जांच कराने पहुंचा हेड कांस्टेबल की फार्मासिस्ट के साथ हुई नोकझोंक - अमरोहा खबर
अमरोहा के गजरौला सीएचसी परिसर में कोरोना जांच कराने पहुंचे हेड कांस्टेबल से फार्मासिस्ट के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंचे गजरौला थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में मतदान के दौरान फायरिंग, इलाके में दहशत का मंजर
यह पूरा मामला बुधवार सुबह का है. जिसमें गजरौला थाने का एक सिपाही हेड मौर्य एंटीजन जांच कराने के लिए सीएचसी आए थे. सिपाही फार्मेसिस्ट डीपी गोस्वामी से बोला कि मेरी जांच करा दो. फार्मेसिस्ट ने कहा कि लाइन में लग जाओ. तुम कहीं के नेता नहीं हो जो तुम्हारी जांच पहले होगी. इसी बात को लेकर सिपाही व फार्मेसिस्ट में नोकझोंक हुई. सूचना पर इंस्पेक्टर भी अस्पताल पहुंच गए. तथा उनकी भी चिकित्सकों से नोकझोंक हुई, काफी नोकझोंक के बाद मामला शान्त हुआ.