अमरोहा:जनपद के गजरौला विकासखंड क्षेत्र के एक गांव में ग्राम प्रधान ने रेल के डिब्बे की तर्ज पर सार्वजनिक शौचालय बनवाए हैं. सार्वजनिक शौचालय का यह मॉडल पूरे जिले में नजीर बन गया है. जिले के अधिकारियों ने भी इन शौचालयों के मॉडलों को सराहा है. यही नहीं इन शौचालयों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. बता दें कि इस शौचालयों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं.
अमरोहा: ग्राम प्रधान ने रेल के डिब्बे की तर्ज पर बनवाए सार्वजनिक शौचालय, हो रही वाह-वाही - अमरोहा समाचार
यूपी के अमरोहा में एक गांव के प्रधान ने रेल के डिब्बे की तर्ज पर सार्वजनिक शौचालय बनवाए हैं. इन शौचालयों के मॉडल को अधिकारियों ने भी खूब सराहा है.
![अमरोहा: ग्राम प्रधान ने रेल के डिब्बे की तर्ज पर बनवाए सार्वजनिक शौचालय, हो रही वाह-वाही अमरोहा में सार्वजनिक शौचालय का अनोखा मॉडल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9211765-618-9211765-1602939907743.jpg)
राजस्थान का है यह मॉडल
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार ने खुले में शौच पर अंकुश लगाने के लिए गरीब लोगों को शौचालय की सौगात दी है. इस योजाना के तहत गजरौला विकासखंड क्षेत्र के गांव बाटुपुरा में ग्राम प्रधान ने रेल के डिब्बे की तर्ज पर शौचालय बनवाए हैं. प्रधान पति कुलदीप ने बताया कि वह घूमने के लिए राजस्थान गए थे. वहां कुलदीप ने इस तरह के मॉडल देखा था. इसके बाद से उनके दिमाग में गांव में ही ऐसे ही शौचालयों का निर्माण कराने का विचार आया.
इस आधार पर कहा जा सकता है कि यह मॉडल राजस्थान में बने शौचालय का है. फिलहाल इन शौचालयों के मॉडलों की खूब सराहना हो रही है. इन शौचालयों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.