उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में युवती की हत्या कर शव को जलाकर नाले में फेंका - अमरोहा मर्डर केस

अमरोहा में युवती की हत्या कर शव को जलाकर नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 4:19 PM IST

अमरोहा:हसनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात युवती का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी गई है.

हसनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर काशीराम कॉलोनी के पास बने एक नाले में एक अज्ञात युवती का जला हुआ शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Girl murdered in Amroha) को नाले से बाहर निकलवाया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती की हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए शव जलाकर नाले में फेंका (Amroha burnt dead body threw in drain) गया था.

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. हसनपुर क्षेत्र अधिकारी अभिषेक यादव सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को जांच पड़ताल में युवती के शव (Girl murdered in Amroha burnt dead body) के पास से पेट्रोल से भरी एक बोतल भी मिली है. पुलिस के अनुसार युवती का चेहरा और उसका शरीर पूरी तरह से झुलस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details