अमरोहाःजिले के थाना संदनगली के गांव ढक्का मोड निवासी विवाहिता गीता की मौत के रहस्य का पर्दा उठ गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चला है कि गीता ने खुदकुशी की थी.
गीता ने की थी खुदकुशी, दहेज उत्पीड़न से थी परेशान - गीता ने की थी खुदकुशी, अमरोहा में गीता की मौत गीता की मौत में खुलासा ससुरालीजनों से परेशान होकर गीता ने की थी खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक विवाहिता का शव रविवार को पशुशाला में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने खुलासा किया कि विवाहिता ने खुदकुशी की थी.
2008 में हुई थी शादी
गांव ढक्का मोड निवासी अनिल बस का वर्ष 2008 में जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव समसपुर मांडवी निवासी गीता से विवाह हुआ था. इसमें दंपत्ति पर दो बेटे व दो बेटी हैं. रविवार की दोपहर गीता का शव घर के बराबर में बनी पशुशाला में पड़ा मिला. खबर लगने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए वहां पर काफी समय तक हंगामा भी किया. गीता के पिता राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए गीता की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुड़ गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गीता की मौत का रहस्य साफ हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि गीता ने खुदकुशी की थी.
गीता के पिता ने लगाया था आरोप
गीता के पिता राजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाए कि अनिल बस के परिवार के लोग दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. करीब 6 माह से गीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उत्पीड़न औऱ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में संदनगली थाना इंचार्ज ने फोन पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. यह साफ हो गया है कि गीता ने खुदकुशी की है. सुसराल पक्ष लगातार दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करता था. विधिक कार्रवाई की जा रही है.