अमरोहा: जनपद में एक किशोरी का युवकों ने 4 मार्च को अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह दरिंदों के चंगुल से निकली युवती परिजनों के पास पहुंची. इसके बाद परिजनों ने डिडौली कोतवाली में रविवार रात में 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर आई एक 15 वर्षीय लड़की का एक युवक ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया. इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. किसी तरह युवकों के चंगुल से भागकर लड़की घर पहुंची. उसने परिवार वालों को पूरी कहानी बताई. परिजन भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर के साथ डिडौली कोतवाली पहुंचे. यहां परिजनों ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.