उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी, कई गांव का संपर्क टूटा

गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण अमरोहा जनपद में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी वजह से मुख्य शहर से कई गांव का संपर्क टूट गया.

गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी
गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी

By

Published : Aug 21, 2022, 5:25 PM IST

अमरोहा :शनिवार की रात को हसनपुर गांव में अमरोहा-बुलंदशहर मार्ग पर बने गंगा नगर पुल से जुड़ी सड़क टूट गई. जिसकी वजह से पुल और सड़क के बीच एक बड़ी दरार बन गई. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य शुरू करवाया.

गंगा की तेज धार से अमरोहा में बने गंगा नगर पुल की ठोकर कटी

10 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गई पुल को जोड़ने वाली सड़क
पहाड़ी व मैदानी इलाकों ने लगातार दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर है. नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई दिनों से गंगा नगर पुल के नजदीक कटान हो रहा था. कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड विभाग ने प्लास्टिक की बोरी में मिट्टी भरवाकर पुल के निकट लगवाईं थीं. शनिवार की रात को पुल और सड़क के बीच करीब 10 मीटर लंबी दरार बन गई. जिसकी वजह से अमरोहा शहर के कई गांवा को संपर्क टूट गया.

क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी ने बताया कि इस पुल का निर्माण 2013 में हुआ था. पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी होने पर डीएम, एसडीएम तथा बाढ़ खंड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया है. शाम तक सड़क की खाई में मिट्टी को भरकर उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

इसे पढ़ें- अब अखिलेश यादव को आई जिलाध्यक्षों की याद, सदस्यता अभियान से जोड़ने का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details